#AkhileshYadav #JyotiradityaSindhiya # PankajSingh
राजनीति के दिग्गज नेताओं में कई ऐसे नेता है जो समय के साथ बढ़ते रहे हैं लेकिन उनके बेटे अपने पिता के कद को छूनें में कामयाब नहीं रहे हैं वहीं कई ऐसे नेता भी हैं जिनके बेटे राजनीतिक विरासत संभालने में बखुबी कामयाब हुए हैं और लगातार पिता की राजनीतिक सफर को कायम रखते हुए अपना सियासी कद बढ़ा रहे हैं आइये आज आपको बताते हैं ऐसे ही दिग्गजों के बेटों की कहानी जिन्होंने अपने पिता की तरह राजनीति में सफल रहे हैं…